श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के मध्यप्रदेश अंचल* के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजीत जी चेलावत के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी गांधी जावद, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेश जी बच्छावत बीकानेर *, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष *श्री राजेश जी बछावत् बीकानेर * की विशेष उपस्थिति में *मध्यप्रदेश अंचल की समस्त आंचलिक कार्यकारिणी का दो दिवसीय प्रवास होने जा रहा है।
प्रवास कार्यक्रम
दिनांक 12-03-2024
1) सुबह 9 बजे कंज़ारडा में प्रवचन, मीटिंग एवं उपरांत भोजन
2) वहाँ से मनासा के लिए प्रशथान मीटिंग कर झारड़ा के लिये रवाना
3) झारड़ा में मीटिंग एवं मीटिंग उपरांत भोज़न पश्चात पीपलिया मंडी के लिए प्रशथान
4) पिपलियामंडी में मीटिंग
दिनांक…13-03-2024
1) सुबह 9 :00 बजे खचरोद में मीटिंग पश्चात नागदा के लिए प्रस्थान करेगे
2) नागदा में सुबह का भोजन एवं मीटिंग उपरांत महिदपुर के लिए प्रशथान
3)महिदपुर में मीटिंग कर के उज्जैन के लिए प्रशथान करेगे
4) उज्जैन में शाम का भोजन एवं मीटिंग कर प्रवास संपन्न होगा

अतः राष्ट्रीय एवं अंचल के आंचलिक पदाधिकारियों से निवेदन है कि आप सभी इस प्रवास में पधारकर संघ प्रभावना में सहभागिता देना सुनिश्चित करे…

Share