हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. के मुखारविंद
एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में
मुमुक्षु भाई श्री सुनील जी गोखरू, भीलवाड़ा (राज.) नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामसुवर्ण मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेगे।
मुमुक्षु भाई श्री हितेश जी कांकरिया (धामणगाँव, महा.) नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामहृदय मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेगे।
मुमुक्षु भाई श्री यश जी कोटडिया (नन्दुरबाद, महा.) नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामयश मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेगे।
मुमुक्षु श्रीमती कमला देवी जी चंडालिया (कपासन, राज.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामकला श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री टिंवकल जी कामदार (आदिलाबाद) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामध्वनि श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री अंकिता जी बाफना (शिरपूर, महा.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामान्विता श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री काजल जी पितलिया (हैदराबाद) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामांजना श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री आर्ची जी नाहर (बेगूं, राज.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामार्चना श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री प्रनिधि जी पारख (बेलगाँव, छ.ग.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामनिधि श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री रिया जी डागा (कोलकाता, प.बं.) नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामरया श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
(दस मुमुक्षु) आप सभी की जैन भागवती दीक्षा आज 22 जनवरी 2024 को जावद (म.प्र.) में संपन्न हुई। अभी तक आचार्य श्री के मुखारविंद से कुल 386 दीक्षाएँ सम्पन्न हुई।