हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्यज्ञाता, परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं
बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती कृपा से
मुमुक्षु श्री सौरभ जी संचेती, दुर्ग (छ.ग.)
नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामसौरभ मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे।
मुमुक्षु श्री सौरभ जी भूरा, देशनोक (राज.)
नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामसूर्य मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे।
मुमुक्षु श्रीमती आशादेवी जी श्रीश्रीमाल, कवर्धा (छ.ग.)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामाशा श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री आयुषी जी पोखरना, बेंगू (राज.)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामायूषी श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री प्रणिता जी बाफना, दुर्ग/परसौदा (छ.ग.)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामप्रणिता श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री शैली जी बाफना, अर्जुन्दा/दुर्ग (छ.ग.)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामशैली श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
मुमुक्षु बहन सुश्री त्रिशला जी धम्माणी, रतलाम (म.प्र.)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामत्रया श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।
आप सभी की जैन भागवती दीक्षा आज 09 जून 2024 को बेंगू (राज.) में आचार्य भगवन के मुखारविंद से संपन्न हुई आचार्य श्री के नेश्राय में ( युवाचार्य काल से अब तक) कुल 399 दीक्षाएँ सम्पन्न हुई हैं।
“राम गुरु विराट हैं, दीक्षाओं का ठाठ हैं“

Share