हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. की महती कृपा से मुमुक्षु भाई श्री सौरभ जी भूरा(18 वर्ष) सुपुत्र श्री मांगीलाल जी भूरा श्रीमती नैनी देवी जी भूरा (देशनोक, राज.) की जैन भगवती दीक्षा 09 जून 2024 के लिए घोषित…
आपकी की जैन भागवती दीक्षा 09 जून 2024 को (साथ ही पूर्व घोषित 3 दिक्षाएँ भी) सभी आगारों सहित बेंगू श्री संघ को स्वीकृति प्रदान की है।
“राम गुरु विराट हैं, दिक्षाओं का ठाठ हैं”