श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के मेवाड़ अंचल के ऊर्जावान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी रांका, बड़ी सादड़ी के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमित जी बम्ब, जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुमित जी दस्साणी, मुंबई, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दीपक जी कंठालिया, उदयपुर एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री शशांक जी गिडिया, राजनांदगाँव की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय एवं मेवाड़ अंचल की समस्त आंचलिक कार्यकारिणी का दो-दिवसीय प्रवास होने जा रहा है।
प्रवास कार्यक्रम
दिनांक…15/12/2024 रविवार से
दिनांक…16/12/2024 सोमवार तक
प्रवास 15 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ होगा, जो समता युवा संघ/क्षेत्र बंबोरा, कुंथवास, भींडर, उदयपुर, प्रतापगढ़, केसुन्दा, छोटीसादड़ी में संपन्न होगा।

Share