महत्तम महोत्सव आचार्य भगवंत रामेश के सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव के रूप में मनाने का शुभ अवसर जो हम सभी को प्राप्त हुआ है, उसकी विशेष प्रभावना स्थानीय स्तर पर इस पर्यूषण महापर्व में करने का लक्ष्य हम रखें ।साथ में संलग्न महत्तम महोत्सव की प्रवृत्तियों के अंतर्गत आ रहे, प्रकल्पों की जानकारी उन्हीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी जा रही हैं, जिसे समझते हुए फॉर्म भरवाए जाएं एवं नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर-7020661020 पर व्हाट्सएप करें… जिससे रजिस्ट्रेशन की डिटेल आगे बढ़ेगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आफलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म के प्रिंटआउट निकाल सकते है
ताकि आपको फॉर्म भरवाने में सुविधा होगी।
https://drive.google.com/drive/folders/1Yts08f0QikcgvS-8eSff3X03tS0w1CLi?usp=sharing
निवेदन है आप इस अभियान के साथ जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
Please Note : उपयुक्त फॉर्म्स स्थानक भवन/ समता भवन मैं भी रखवाने का लक्ष्य रखें।
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति।

Share