चेन्नई: श्री साधुमार्गी जैन संघ चेन्नई तमिलनाडु द्वारा दिनांक 27 से 31 दिसम्बर 2023 तक समता भवन कोंडीतोप में आयोजित परिज्ञा समता संस्कार शिविर में 63 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया और उसमें से 59 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में Activity,Games, Compitition के माध्यम से शिविर का Course पढ़ाया गया।बच्चों ने 1500 से ज्यादा सामायिक करते हुए कई तरह के प्रत्याख्यान लिये जैसे होली पर रंग नही खेलना, दीपावली पर फटाके नही छोड़ना, आत्म हत्या नही करना, अंतर्जातीय विवाह नही करना, Veg & Non veg जहां साथ में बनता है वहां भोजन नही करना, प्रतिदिन एक ग्लास धोवन पानी पीना आदि अनेक नियम लिये।
आगामी शिविर के लिए बच्चों ने अभी से अपने नाम लिखा दिये।

Share