परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने जन-जन के आध्यात्मिक उत्थान हेतु पर्युषण महापर्व के दौरान 200 सरल और छोटे पचखाणों का आयाम, श्रीसंघ को प्रदान किया हैं।इस आयाम की विस्तृत जानकारी इस लिंक में – https://bit.ly/3pyYfMm सलंग्न हैं।आप सभी पदाधिकारियों और संघ-सदस्यों से विनम्र निवेदन हैं कि सलंग्न फार्म का उचित संख्या में Printout लेकर, इस आयाम की अपने संघ में भव्य प्रभावना करें और पर्वाधिराज पर्व पर्युषण को तप-त्याग-ज्ञान-ध्यान के साथ मनायें।

Share