आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री सुअर्चा श्री जी म.सा. का आज दिनांक 25 जुलाई’22 को प्रातः 08:20 बजे, जावरा में देवलोक गमन हो गया हैं। आपकी डोल यात्रा आज दिनांक 25 जुलाई’22 को सायं 4:00 बजे, समता भवन, जवाहर पथ, जावरा से आनंदी हनुमान शान्ति वन जाएगीं।

Share