परम् पूज्य, संयम सुमेरु, तपोधनी, आचार्य श्री रामलाल जी महाराजसाब की आज्ञानुवर्तिनी, “बीकानेर के मालूजी कोटड़ी” में विराजित, 16 की तपस्या के साथ नवदीक्षिता, संथारा साधिका साध्वी श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. के आज दिनांक 16 अगस्त को, ‘तिविहार संथारे’ का “सताईसवाँ (27) दिवस” सुखसाता से जिनशासन को दैदिप्यमान कर रहा है।
⚜️ परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आव्हान, “जब तक श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. का संथारा गतिमान रहे, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 कम से कम 5 मिनट सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share