आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी म.सा की आज्ञानुवर्तीनी जावरा (म.प्र.)विराजित शासन दीपिका साध्वी श्री सरोजबाला जी म. सा. को गंभीर अस्वस्थता के कारण आज दिनांक 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को प्रातः 7:55 पर रखे जाने वाले सभी आगारों सहित तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान साध्वी श्री सुप्रज्ञा श्री जी म. सा. आदि ठाणा द्वारा करवाए गए हैं। सभी नवकार महामंत्र का जाप करें।