उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें। आप श्री का संथारा आज दिनांक 07 नवम्बर’22 को 36वें दिवस भी पूर्ण समाधि और सजगता के साथ गतिमान हैं।परम पूज्य आचार्य भगवन् का सकल श्रीसंघ से आह्वान…जब तक शासन दीपिका श्री शांता कंवर जी म.सा. का संथारा गतिमान रहें, तब तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 से 8:35 (केवल 5 मिनट) तक सामुहिक नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share