इस परीक्षा के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि श्रावक व श्राविका वर्ग ज्ञान~ध्यान से जुड़े। सभी पदाधिकारियों एवं साथियों की अद्वितीय प्रभावना की वजह से पूरे राष्ट्र से हमें 3901 कॉपीयाँ प्राप्त हुई |सभी परीक्षार्थीयों का परिणाम उनके मोबाईल नम्बर पर SMS द्वारा आपको आज भिजवा दिया जाएगा।
सभी परीक्षार्थियों को जल्द ही सर्टिफिकेट व पुरस्कार भेजा जाएगा ।
टॉपर निकालना मात्र एक व्यवस्था है प्रत्येक परीक्षार्थी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया ,हम सभी के पुरुषार्थ को नमन करते है।
नोटः- आगामी परीक्षा 2023 में 55 वर्ष से अधिक उम्र के परीक्षार्थी जो पेपर लिखने में असमर्थ हो उनके लिए मोखिक परीक्षा आयोजित कि जाएगी।
एवं 2023 की परीक्षा हेतु पुर्व में आवेदन करने हेतु इस लिंक https://forms.gle/VvCo7iY5LCCoDqoW6 पर आवेदन कर सकते है।रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी रखी गई है फिर भी कोई भी त्रुटि होने पर तुरन्त मो न. 7231933008 पर सूचित करने का कष्ट करें |

Share