श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन महिला समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं आंचलिक उपाध्यक्षा /मंत्री द्वारा दिनांक 26-28 अगस्त तक जयपुर-ब्यावर अंचल का तीन दिवसीय प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ। इसके माध्यम से 18 क्षेत्रों (अजमेर, ब्यावर, खरवा, कोटा, सवाईमाधोपुर, बजरिया, चौथ का बरवाड़ा, मंडी रोड, आदर्श नगर, हाउसिंग बोर्ड (सवाई माधोपुर), कुण्डेरा, अलीगढ़, उखलाना, ककोड़, टोंक, जयपुर, श्यामपुरा, किशनगढ़) में प्रवास किया गया।
▶️ प्रवास के दौरान विभिन्न संघ/क्षेत्रों में विराज रहे चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन का लाभ लिया।
▶️ 4 नवीन मंडल गठन किए गए – 1. कुण्डेरा 2. हाउसिंग बोर्ड 3. मंडी रोड, 4. श्यामपुरा।
▶️ 7 लीड मेंबर्स (प्रतिनिधि सदस्यों) का मनोनयन किया गया। 1. खरवा 2. आदर्श नगर 3. किशनगढ 4. देवली, 5. मसूदा 6.बिजय नगर 7. हिण्डौनसिटी।
▶️ प्रवासी दल द्वारा केसरिया कार्यशाला, युवति शक्ति, साधुमार्गी वुमन्स मोटिवेशनल फॉरम, छात्रवृत्ति, सर्वधर्मी, संगठन, परिवारांजलि, प्रतिक्रमण तथा दानपेटी प्रवृतियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️4 नई बहुओ का स्वागत किया गया।
▶️ 9 नये आजीवन सदस्य बनाए गए।
आतिथ्य सत्कार और सुन्दर व्यवस्था के लिए हम सभी क्षेत्र वासियों का आभार व धन्यवाद प्रदर्शित करतें हैं।

Share