मेवाड़ अंचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चण्डालिया एवं राष्ट्रीय मन्त्री श्री सोहन लाल जी पोखरना,संस्कार शिविर संयोजक श्री शान्ति लाल जी जारोली वरिष्ठ सदस्य श्री बसन्ती लाल जी चण्डालिया ने कल दिनांक 3-11-2022 गुरुवार को छोटिसादडी में प्रवास किया । विराजित शाशन दीपीका श्री जय श्री जी म.सा.आदि ठाणा के दर्शन वन्दना एवं प्रवचन सुनकर संघ के सदस्यों के साथ बेठक की गई। बैठक में महत्तम महोत्सव के सभी आयामो पाठ शाला, समता शाखा आदि विषयों पर चर्चा हुई।

Share