उदयपुर में चातुर्मास हेतु विराज रहें, संघ की वयोवृद्ध साध्वी, शासन दीपिका श्री शान्ताकंवर जी म.सा. को दिनांक 3 अक्टूबर’22 को तिविहार संथारा के प्रत्याख्यान ग्रहण करवायें गये थें। आप श्री को आज दिनांक 08 नवम्बर’22 को प्रातः 7:40 के लगभग आचार्य भगवन् के मुखारविंद से चौविहार संथारे के प्रत्याख्यान ग्रहण करवाये गये।सभी नवकार महामंत्र का जाप करें।

Share