वैश्विक सामायिक दिवस (GLOBAL SAMAYIK DAY) के रूप में मनाया जा रहा है।🙏
लक्ष्य : 1,51,000 सामायिक
श्री संघ के सभी सदस्यों से निवेदन है की अनुकूलता के अनुसार अधिक से अधिक सामायिक करने का लक्ष्य रखे ।🙏
आप स्थानक भवन अथवा घर पर रहकर भी कल्प के अनुसार सामायिक कर सकते है।🙏🙏
समय : दिनांक 2 जुलाई 2023, सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक
विशेष : आपने कितनी सामायिक की, चाहे वह 1 सामायिक भी हो तो वो भी काउंट किया जाएगा |
व्हाट्स नंबर : +91 83060 98040 पर इसकी सूचना अवश्य भिजवायें
अथवा स्थानीय श्री संघ को नोट कराने का कष्ट करें। 🙏🙏
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के समस्त श्रावक, श्राविकाएं, बच्चे, सभी इस आयोजन हेतू पुरजोर पुरुषार्थ करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु प्रभावना करें|

Share