परम पूजनीय आचार्य भगवन् और श्रद्धेय उपाध्याय प्रवर श्री जी के आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग एवं सम्यग् पुरूषार्थ से 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित हुईं, इस An Online Quiz Contest में पूरे देश एवं विदेश से कुल 905 प्रतिभागियों ने समय पर Quiz पूर्ण किया। ज्ञान-ध्यान संबंधित आप सभी की सजगता – उत्सुकता एवं सम्यग् पुरूषार्थ के लिए आप सभी को साधुवाद…अनुमोदना…🙏  हमें आशा‌ ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास हैं कि भविष्य में भी आप इसी उत्साह के साथ अपने ज्ञान-ध्यान के प्रति सजग रहेंगे और भविष्य के Quiz Contest में भी पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेंगें।

Share