जय जिनेन्द्र! जय गुरु राम!
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ व श्री अ.भा.साधुमार्गी जैन महिला समिति की कार्यसमिति एवं आमसभा बैठक तथा श्री अ.भा.साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की कार्यसमिति बैठक नीमच (म.प्र.) की पावन धरा पर दिनांक 3 जुलाई 2023, सोमवार को आयोजित होनी प्रस्तावित है! कृपया अपना यात्रा प्लान निर्धारित कर कार्यक्रम में अवश्य सहभागी बनें!

Share