ग्राम – तिरुपती~ जिला तिरुपती
2022-24/04, 2014-22/791
व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, युवाओं के प्रेरणा स्ञोत, परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. ने हम सभी पर असीम कृपा कर हमारे उत्थान हेतु उत्क्रान्ति का आयाम प्रदान किया है। इसी से प्रेरित होकर ग्राम तिरुपती (कर्नाटक – तेलंगाना – आंध्रप्रदेश अंचल ) के समस्त साधुमार्गी परिवारों ने उत्क्रान्ति को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया है ।आज हमारे लिए बेहद ही हर्ष एवं गौरव का विषय है कि ग्राम – तिरुपती (कर्नाटक – तेलंगाना – आंध्रप्रदेश ~ अंचल) उत्क्रान्ति ग्राम घोषित हुआ है। हम आशा करते है की ग्राम – तिरुपती से प्रेरणा लेकर अन्य शहर एवं गांव भी जल्द पूर्ण रूप से उत्क्रान्ति से जुड़कर अपना एवं भावी पीढ़ी का भविष्य सुखमयी बनाएंगे,इन्ही शुभ भावनाओ के साथ…