श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ एक धार्मिक संघ हैं, लेकिन इसके साथ ही हम समय-समय पर हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का भली-भांति निर्वाहन करतें हैं। संघ का प्रत्येक सदस्य पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता हैं।सामाजिक सरोकारों की इसी श्रृंखला में प्रस्तुत हैं:- अन्नदानम (रविवार, 0️⃣5️⃣–0️⃣2️⃣–2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣)
✅ अनाथालय / वृद्धाश्रम / निर्धन / जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्यक्रम।
आप सभी से निवेदन हैं कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन कर, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन अवश्य करें।

Share