Decorative Heading

उत्क्रान्ति अभियान

परमपूज्य रत्नत्रय के महान आराधक परमगम रहस्यज्ञाता श्रीमद् जैनाचार्य 1008 श्री रामलाल जी म. सा. द्वारा प्रदत्त उत्क्रान्ति देशणा

पूरी दुनिया का सुधार हो, पूरे जैन समाज का सुधार हो, यह चाहते हैं, पर यह हमारे बस की बात शायद न हो। हम स्वयं को तो सुधार ही सकते हैं। यह तो हमारे बस की बात है। इसलिए अगर सुधार लाना है तो पहले घर से शुरू करो। घर कौनसा है? हमारा घर साधुमार्गी जैन संघ है। वह संघ जिसमें हमने साँसें ली हैं, ले रहे हैं। इसी में पहली बार आँखें खोली, इसका हमारे ऊपर बहुत उपकार है। इन उपकारों का वर्णन करें तो हम कभी भी इसके ऋण से उऋण नहीं हो सकते। संघ का हर सदस्य कम से कम यह सोचे कि मेरे निमित्त से साधुमार्गी संघ पर कोई अंगुली नहीं उठावे या ऐसा निर्देश नहीं करे कि यह है साधुमार्गी। निर्देश तब नहीं होगा जब दुनिया की सारी अच्छाई हमारे में होगी। लोग कहें की संघ हो तो साधुमार्गी संघ जैसा। इस प्रकार का हम लक्ष्य बनायें और संघ को ऊंचाइयों पर ले जाएँ।

WhatsApp