Decorative Heading

नानेश चिकित्सालय, रतलाम

समता कथा माला

नानेश चिकित्सालय परिचय

नानेश चिकित्सलाय, रतलाम : संघ के चिकित्सा एवं आरोग्य प्रवृत्तियों की शृंखला में नानेश चिकित्सालय, रतलाम एक अभिनव कड़ी है। धर्मपाल बंधुओं एवं अन्य जनों के सेवार्थ तथा उपचारार्थ नानेश निकेतन परिसर रतलाम में नानेश चिकित्सालय का शुभारंभ 10 जनवरी 2016 को किया गया। यह सेवा प्रकल्प तात्कालिक सफलता व जनप्रियता हासिल कर चुका है। उपचार के साथ साथ निःशुल्क औषध की भी सेवा मरीजों का उपलब्ध कराई जाती है।

WhatsApp