Decorative Heading

भगवान महावीर समता चिकित्सालय, डोंडीलोहारा

भगवान महावीर समता चिकित्सालय परिचय

देशभर में फैले श्रीसंघों और क्षेत्रीय संघों द्वारा लोक सेवा के कार्य संपादित किये जाते हैं। कभी-कभी किसी विशिष्ट सेवा प्रवृत्ति में सतत और समर्पित सेवा कार्यों की शृंखला एक स्थायी स्वरूप ग्रहण कर लेती है। छत्तीसगढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के समर्पित चिकित्सा सेवा के विकास का नाम है ‘भगवान महावीर समता चिकित्सालय’ डोंडीलोहारा। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस चिकित्सालय की स्थापना 20 फरवरी, 1999 को हुई तथा इसका शुभारंभ 22 फरवरी, 2004 को किया गया। तब से लेकर आज तक इस चिकित्सालय ने चिकित्सा जगत् में अनेक आयाम स्थापित किये हैं। चिकित्सालय में वॉर्मर मशीन, एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब, प्रसूति-गृह, ऑपरेशन थियेटर, भोजानालय, जल मंदिर आदि है।

WhatsApp