Decorative Heading

पूज्य आचार्य श्रीलाल उच्च शिक्षा योजना

Acharya Shri Uchch Shiksha Yojna Logo

आचार्य श्री की पावन प्रेरणा से परिकल्पित एवं आपश्री की स्मृति को समर्पित यह उच्च शिक्षा योजना स्वधर्मी मेधावी व महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों हेतु वरदान स्वरूप है। विशेषकर जो धनाभाव के कारण उच्च शैक्षणिक सुविधाओं व अवसरों से वंचित रह जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्‌यक्रमों के लिए प्रतिभावान विद्यार्थियों को ब्याज-मुक्त अर्थ सहयोग उपलब्ध कराया जाता है। स्वदेश एवं विदेश के मान्यता प्राप्त शिक्षण केन्द्रों में प्रवेश-प्राप्ति के पश्चात्‌ यथोचित अर्थ सहयोग प्रदत्त होता है। योजना के कार्यान्वयन व संचालन हेतु एक प्रबंधन समिति गठित हुई है ।

पूज्य आचार्य श्री श्रीलाल उच्च शिक्षा योजना आवेदन-पत्र
📥 Download PDF

Social Media

Recent Updates

Recent Update
Expanded Image
अग्रणी बैंक SBI के साथ उच्च शिक्षा योजना हेतु MOU
Preview
Full View
WhatsApp