Decorative Heading

उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2025

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी वरिष्ठ भारतीय Indian Information Service श्री अरविन्द कुमार जैन का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 23 सितमबर 2025 को देशनोक में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से सिंघवी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

Acharya Nanesh Award Image

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2024

Acharya Nanesh Award Image

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी आई. ए.एस. श्री राहुल जैन का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 14 अक्टूबर 2023 को नीमच में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से जैन परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2022

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) श्री भूपेंद्र कुमार दक का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 27 सितमबर 2022 को उदयपुर में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से सिंघवी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

Acharya Nanesh Award Image

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2019

Acharya Nanesh Award Image

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी आई. ए.एस. श्री सुदीप जी जैन का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 30 अक्टूबर 2019 को जोधपुर में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से जैन परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2018

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी आई. एफ.एस. श्री महावीर सिंघवी का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 12 अक्टूबर 2018 को रतलाम में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से सिंघवी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

Acharya Nanesh Award Image

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2017

Acharya Nanesh Award Image

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी आई. पी. एस. श्री मुकेश जी जैन का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 24 अक्टूबर को सूरत में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से आई. पी. एस. श्री मुकेश जी जैन परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार 2016

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा उच्च क्षमता के प्रशासक को दिए जाने वाले ‘स्व. सेठ श्री चम्पालाल सांड स्मृति उच्च प्रशासनिक सेवा पुरस्कार’ हेतु चयन समिति ने इस बार उच्च प्रशासनिक क्षमता के धनी आई. पी. एस. श्री प्रदीप जी रूणवाल (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, म. प्र.) का चयन किया है। इन्हें यह पुरस्कार 1 से 3 अक्टूबर तक मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित संघ के वार्षिक अधिवेशन ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ में होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया । सम्पूर्ण साधुमार्गी परिवार की ओर से श्री प्रदीप जी रूणवाल एवं रूणवाल परिवार को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

Acharya Nanesh Award Image
WhatsApp