महत्तम महोत्सव

आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव

प्रारंभ दिवस :  १३ जुलाई २०२२

कर्म तत्वज्ञ

जैन धर्म की विभिन्न विद्याओं के शिक्षक तैयार करना –
इसके अंतर्गत थोकड़े, स्वाध्याय, कर्म सिद्धांत, प्राकृत, संस्कृत आदि में व्यक्तियों को पारंगत किया जाएगा जिससे वे पाठशालाओं, शिविरों में ज्ञानार्जन करवाने में सक्षम हो सकें और धर्म व ज्ञान का प्रसार कर सकें ।

प्रज्ञा प्रशिक्षण

जैन धर्म की विभिन्न विद्याओं के शिक्षक तैयार करना –
इसके अंतर्गत थोकड़े, स्वाध्याय, कर्म सिद्धांत, प्राकृत, संस्कृत आदि में व्यक्तियों को पारंगत किया जाएगा जिससे वे पाठशालाओं, शिविरों में ज्ञानार्जन करवाने में सक्षम हो सकें और धर्म व ज्ञान का प्रसार कर सकें ।

श्रुत आरोहक

इसके तहत आगम, थोकड़े, कर्म, सामान्य धार्मिक ज्ञान आदि विषयों को शामिल कर ज्ञानवर्धक कोर्स तैयार किया गया है । श्रावक श्राविका इसके अध्ययन के माध्यम से ‘श्रुत आरोहक’ बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे ।
श्रुत आरोहक प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम (Syllabus)-
1. श्रीमद् उत्तराध्ययन सूत्र (अध्ययन-3)
2. श्रीमद् उत्तराध्ययन सूत्र (अध्ययन-11)
3. पांच देवों का थोकड़ा
4. 102 बोल का बासठिया
5. शिक्षाव्रत के प्रश्नोत्तर
6. धारणाएँ
7. कर्मो का परिचय
8. असंज्ञी मनुष्य के प्रश्नोत्तर
~ कौन भाग ले सकता है – सकल जैन समाज से कोई भी श्रावक/श्राविका।
~ लक्ष्य : 1000 श्रावक-श्राविकाओं को आगम, तत्व, सामान्य ज्ञान  अध्ययन में आगे बढ़ाना ।
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 01.06.2022
~ रजिस्ट्रेशन बंद होने की दिनांक : 10.08.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : 26.02.2025
~ प्रेक्टीस टेस्ट 1 : 30.10.2022, प्रेक्टीस टेस्ट 2 : 29.01.2023 (Open Book)
~ मुख्य परीक्षा तिथि : 12.03.2023 (Close Book)

श्रुत भ्रमण (ओपन बुक प्रतियोगिता)

महत्तम महोत्सव के दौरान होनेवाले तीन चार्तुमास काल में प्रत्येक में एक-एक ओपन बुक प्रतियोगिता होगी । 2022 चातुर्मास काल में अंतगड़दसाओ सूत्र पर ओपन बुक परीक्षा होगी ।
~ कौन भाग ले सकता है : सकल जैन समाज से कोई भी श्रावक / श्राविका ।
~ लक्ष्य : चातुर्मास काल के दौरान प्रश्न-उत्तर पुस्तिका (बुकलेट) भरी जानी है ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 01.08.2022
~ प्रोजेक्ट समाप्त होने की दिनांक : 28.02.2025
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : (प्रथम वर्ष) : 01.08.2022
~ प्रश्न पुस्तिका जारी करने की तिथि : 02.09.2022
~ उत्तर पुस्तिका जमा कराने की तिथि : 30.11.2022)

थोकड़े का कार्निवल

(20 थोकड़े का अध्ययन)

श्रावक-श्राविका वर्ग अपने जीवन को थोकड़ों के ज्ञान से उत्कृष्ट बना सकें, इसके लिए 20 महत्वपूर्ण थोकड़ों का अध्ययन करवाकर उन पर आधारित विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा । 20 थोकड़ों की सूची इस प्रकार है :
1. जैन सिद्धांत बत्तीसी
2. लघु दंडक (तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी )
3. गुणस्थान स्वरुप ( तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी)
4. गति आगति (तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी)
5. 98 बोल का बासठिया (तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी)
6. 102 बोल का बासठिया (तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी)
7. शरीर का थोकड़ा (आगम स्तोक मंजूषा भाग-3)
8. जीव पर्याय (आगम स्तोक मंजूषा भाग-1)
9. अजीव पर्याय (आगम स्तोक मंजूषा भाग-1)
10. पांच ज्ञान (आगम स्तोक मंजूषा भाग-5)
11. ज्ञानलब्धि (आगम स्तोक मंजूषा भाग-5)
12. इन्द्रिय का थोकड़ा
13. भावेन्द्रिय (आगम स्तोक मंजूषा भाग-3)
14. स्वप्न का थोकड़ा, 14 स्वप्न, हस्तीपाल राजा के स्वप्न
(आगम स्तोक मंजूषा भाग-4 झऊऋ)
15. जम्बू द्वीप (आंशिक), लवण समुद्र का थोकड़ा (आगम स्तोक मंजूषा भाग-6)
16. देवता के थोकड़े (झऊऋ)
17. सीझना पद का थोकड़ा, सिद्धों के 33 बोल (आगम स्तोक मंजूषा भाग-2)
18. पदवीं तथा अंतक्रिया का थोकड़ा (आगम स्तोक मंजूषा भाग-2)
19. सर्व बंध तथा देश बंध (आगम स्तोक मंजूषा भाग-2)
20. जीव धड़ा (तत्व का ताला ज्ञान की कुंजी )
कौन भाग ले सकते हैं : सकल जैन समाज से कोई भी श्रावक/श्राविका ।

ऑल इज वेल

(विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ)

(18 से 45 वर्ष के युवा श्रावक)

आज का युवा कल का भविष्य है । युवा ज्ञान को क्रियात्मकता के साथ अपने जीवन में उतारेगा तभी संघ का विकास होगा । इस प्रकल्प में विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ कराया जाएगा ।
~ लक्ष्य : 500 नए श्रावकों को विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ कराना ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 13.07.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : 28.02.2025
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 13.07.2022

श्रुत रमण (आगम के अर्थ का स्वाध्याय)

तीर्थंकर भगवंतों की वाणी उनके वचन उनकी देशना आगम हमारे लिए पथ प्रदर्शक है । इस बिंदु के तहत आगमों के अर्थ का स्वाध्याय कराया जाएगा जिससे आत्मा निर्मल व कर्मो के भार से रहित बन सकें । कौन भाग ले सकता है : सकल जैन समाज से कोई भी श्रावक/श्राविका ।
जिन आगमों के अध्ययन प्रस्तावित हैं उनकी सूची इस प्रकार है-
श्रीमद् आचारांग, श्रीमत् सूत्रकृतांग, श्रीमत् स्थानांग, श्रीमत् समवायांग, श्रीमद् ज्ञाताधर्मकथा, श्रीमद् उपासकदशा, श्रीमद् अंतकृतदशा, श्रीमद् अनुत्तरौपपातिकदशा, प्रश्नव्याकरण, श्रीमत् विपाकसूत्र, श्रीमद् औपपातिक, श्रीमद् राजप्रश्नीय, श्रीमद् जम्बूद्वीपप्रज्ञप्ति, श्रीमद् निरयावलिका, श्रीमत् कल्पावतंसिका, श्रीमत् पुष्पिका, श्रीमत् पुष्पचूलिका, श्रीमद् वृष्णिदशा, श्रीमद् उत्तराध्ययन, श्रीमद् दशवैकालिक, श्रीमद् नन्दीसूत्र, श्रीमद् अनुयोगद्वार, आवश्यक सूत्र
~ उद्देश्य : आगमों के अर्थ का वांचन करना ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 16.07.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : 28.02.2025

कर्मा क्विज

‘कर्म खपाओ-सिद्धत्व पाओ ’। इसमें ऑफलाइन क्विज आयोजित किया जाएगा । जो ‘6 कर्म ग्रंथ’ तक के ज्ञान को समाहित किए हुए ‘कर्म प्रज्ञप्ति’ नामक ग्रंथ पर आधारित होगा । क्विज स्थानीय स्तर से लेकर आंचलिक व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा ।
कौन भाग ले सकते है : सकल जैन समाज से कोई भी श्रावक/श्राविका ।
~ प्रोजेक्ट शुरु होने की दिनांक : 01.08.2022
~ प्रोजेक्ट पूर्ण होने की दिनांक : 28.02.2025
~ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की दिनांक : 11.08.2022
~ रजिस्ट्रेशन बंद होने की दिनांक : 25.08.2022
कर्मा क्विज की विभिन्न स्तर पर करवाई जानेवाली Activity
 A) FAST & FANTASTIC (FOR YOUR EYES ONLY)
स्थानिय LEVEL
1. 09.10.2022                            2. 11.12.2022                            3. 15.01.2023                            4. 12.02.2023
B) स्थानिय LEVEL क्विज (ग्रुप में)
क्वॉनटम ऑफ सोलॅस (Quantum of Solance)
C) अंचल LEVELक्विज
नो टाईम टू डाई (No time to die)
D) ग्रॅन्ड फिनाले
डायमंडस् आर फोरेवर (Diamonds are forever)