महत्तम महोत्सव
आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महामोहत्सव
प्रारंभ दिवस : १३ जुलाई २०२२
गुदड़ी के लाल
साधुमार्गी संघ में अनेक प्रतिभाएं है । प्रतिभाओं के अंदर कार्य करने की अद्भुत क्षमता है । बस जरुरत है उन्हें तलाशने एवं तराशने की । उन्हें सामने लाने की । उन्हीं को सामने लाने का प्रोजेक्ट है ‘गुदड़ी के लाल’ । संघ इस प्रोजेक्ट के तहत छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजकर निकालना । निखारने का कार्य प्रशिक्षकों के माध्यम से करेगा । प्रतिभाओं को उपयुक्त माहौल और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर उनके आगे बढ़ने का हर संभव प्रयत्न संघ की तरफ से किया जाएगा ।