12 अक्टूबर, 2022 कार्तिक बदी 3 बुधवार को आचार्य श्री नानेश के 23वां पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित
•●आयम्बिल दिवस●•
आप सभी ने अपनी गुरुभक्ति – श्रद्धा – समर्पणा दर्शायी आप सभी ने स्वयं आयम्बिल करने और करवाने की जो प्रभावना की वो आप श्री व आपके पूरे संघ की टीम का पुरुषार्थ, परिणाम रूप में परिणत होकर नियत लक्ष्य 5000 आयम्बिल को पार करते हुए 7400+ पर पहुंचा | इस हेतु आप सभी को बहुत बहुत साधुवाद…..🙏
श्री संघ भविष्य में भी आप से इसी प्रकार के पुरुषार्थ व सहयोग बनाए रखने की शुभेच्छा रखता है ।

Share