श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की केन्द्रीय टीम का दिनांक 14-15-16-17-दिसम्बर ’23 को बंगाल -बिहार- नेपाल – भुटान-अंचल प्रवास चार -दिवसीय प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶️ इसके माध्यम से बोलपुर , सैथिया, रामपुरहाट, रायगंज, डालखोला, गुलाब बाग, विराटनगर (नेपाल), फारबिसगंज, किशनगंज, इस्लामपुर, सिलीगुड़ी समता युवा संघ के साथ ही साधुमार्गी क्षेत्र में प्रवास किया गया।
▶️ बोलपुर में समता युवा शाखा का नव-गठन किया गया।
▶️ गुलाब बाग, विराटनगर (नेपाल), किशनगंज-इस्लामपुर में सर्वसम्मति से नवीन मनोनयन हुआ।
▶️ परिज्ञा शिविर की प्रवास दल द्वारा भव्य प्रभावना की गई ।
▶️ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में समता शाखा, उत्क्रांति, महत्तम महोत्सव, तरुण-शक्ति, धार्मिक प्रतियोगिताओं, सामाजिक प्रवर्तियों, विहार सेवा, ग्लोबल कार्ड, सहित श्री अ.भा. सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित कई प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l
▶️ विधि सहित प्रतिक्रमण कंठस्थ (All is Well) का फार्म युवाओं द्वारा भराया गया ।
▶️ सभी युवा साथियों ने प्रत्येक सभा में उत्साहपूर्वक सहभागिता का निर्वाहन किया तथा संघ-विकास हेतु स-कारात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया।
▶️ वरिष्ठ स्वाध्याय श्रावकों से मुलाकात की गई और उनका मार्गदर्शन लिया गया
▶️ सभी संघों में प्रवासी दल का आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया गया।
▶️ गुलाब बाग एवं किशनगंज-इस्लामपुर समता युवा संघ द्वारा अमृतम् प्रकल्प के अंतर्गत 2 स्थयी प्याऊ लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुआ।
आतिथ्य सत्कार और सुन्दर व्यवस्था के लिए हम सभी संघों का आभार व धन्यवाद प्रदर्शित करतें हैं।