जैसा कि आप श्री को विदित है कि आगामी दिनांक 8 जनवरी को श्रीमद दशवैकालिक सूत्र की परीक्षा पूरे राष्ट्र में अत्यंत उत्साह के साथ आयोजित होने जा रही है। चूंकि परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनो प्रकार से होगी अतः मौखिक परीक्षा हेतु आपको अपने यहाँ ऐसे परीक्षको की नियुक्ति पूर्व में ही कर उनकी स्वीकृति प्राप्त करनी है , जो तटस्थता , गंभीरता एवं निष्पक्षता से इस कार्य को संपादित करवा सके । परीक्षा नियत समय में पूर्ण हो इसके लिए आप अपने यहाँ परीक्षार्थी की संख्या अनुसार , परीक्षकों की संख्या निर्धारित कर ले I लगभग 7 – 8 परीक्षार्थी पर एक परीक्षक नियुक्त कर सकते है। परीक्षक एवं परीक्षा हेतु संपूर्ण नियमावली आपको शीघ्र प्रेषित की जाएगी | अपने यहाँ नियुक्त परीक्षको के नाम व कान्टेक्ट नं. की जानकारी 9425124737 इस नंबर पर देवे । आप अपनी जानकारी देते समय स्थानीय संघ , अंचल , स्थानीय प्रमुख का नाम साथ मे लिखे । कृपया हमें यह जानकारी 3 जनवरी 2023 तक उपलब्ध करा देवे।

Share