श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की केन्द्रीय टीम का दिनांक 10-11 जून 23 को मुंबई गुजरात यू.ए.ई. अंचल का इस सत्र का पहला द्वि-दिवसीय प्रवास सानन्द सम्पन्न हुआ।
▶ इसके माध्यम से साधुमार्गी संघ/क्षेत्र वापी, वलसाड, चिखली, नवसारी, बारडोली, सूरत, वडोदरा व अहमदाबाद में समता युवा संघ राष्ट्रीय एवम आंचलिक कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा प्रवास किया गया।
▶ सभी संघों/प्रवास मार्ग में विराज रही चारित्रात्माओं के दर्शन-वन्दन का लाभ व मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।
▶ संगठन की मजबूती की प्रभावना करते हुए चिखली में नए समता युवा शाखा का गठन कर अध्यक्ष व मंत्री का मनोनयन किया गया।
▶ संगठन मजबूती के अगले चरण में नवसारी में समता युवा संघ मे नवीन मनोनयन कर सभी की सहमति से अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष का मनोनयन किया गया।
▶ प्रवासी दल की प्रेरणा से दल के वाहन चालक ने तंबाकू त्याग का संकल्प लेकर भगवन् के व्यसन मुक्ति आयाम को अपनाया।
▶प्रवासी दल द्वारा गुरु भगवान के सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव “महत्तम महोत्सव” पर विस्तृत जानकारी के साथ प्रभावना करी गयी।
▶प्रवासी दल द्वारा तरुण शक्ति के तहत तरुण युवा साथियों को संघ से जोड़ने के लिए चल रही मुहिम Bring Another You की विशेष प्रभावना करी गई |
▶प्रवासी दल द्वारा ज्ञानाजर्न में “ALL IS WELL” में युवाओं को प्रतिक्रमण कंठस्थ की विशेष प्रभावना व प्रेरणा करी गई | अनेक युवा साथियों द्वारा प्रतिक्रमण कंठस्थ करने का संकल्प पत्र भरा गया |
▶ प्रवासी दल द्वारा सभी संघों में महत्तम महोत्सव, समता शाखा, उत्क्रांति, तरुण-शक्ति, धार्मिक प्रतियोगिताओं, सामाजिक गतिविधियाँ, संगठन सहित श्री अ.भा. सा. जैन समता युवा संघ द्वारा संचालित सभी प्रवृत्तियों की भव्य प्रभावना की गई l

Share