हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा. की विशेष आज्ञा से शासन दीपक श्री वीरेंद्र मुनि जी म.सा. के मुखारविंद से हुक्म संघ की राजधानी बीकानेर में “मुमुक्षु श्री किरण देवी जी झाबक” की आज 16 की तपस्या में तिविहार संथारे के साथ जैन भागवती दीक्षा सानंद सम्पन्न हुई। अब से आप नवदीक्षिता श्री कृतार्थ श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे।

Share