राम गुरू का है संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश अभियान के तहत
वर्धमान पब्लिक स्कूल , उदयपुर में कल नैतिक शिक्षा व्यसन मुक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री महेश जी नाहटा के ओजस्वी अभिभाषण से बच्चों ने व्यसन मुक्ति व अच्छी संगत मे मित्रता को आत्मसात् कर संकल्पित दिखे। विधालय के सभी शिक्षक इस आयोजन से बहुत ही प्रभावित दिखे।

Share