हुक्म संघ के नवम पट्टधर, परमागम रहस्य ज्ञाता, युग निर्माता आचार्य प्रवर श्री 1008 श्री रामलालजी म. सा. के पावन चरणों में मुमुक्षु सुश्री शैली जी बाफना (उम्र 21 वर्ष) सुपुत्री- श्री दिनेश जी रोमा जी बाफना, सुपोत्री – श्री अमरचंद जी प्रेमलता जी बाफना, निवासी दुर्ग अर्जुन्दा छत्तीसगढ आपकी जैन भागवती दीक्षा 9 जून 2024 को सभी आगारों सहित घोषित..