आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव के उपलक्ष पर महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों की इसी श्रृंखला में प्रस्तुत हैं:- जीवदयाणं
जीवदयाणं सप्ताह – रविवार , 0️⃣8️⃣–0️⃣1️⃣–2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से 1️⃣5️⃣–0️⃣1️⃣–2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣
जीवदयाणं कार्यक्रम के अंतर्गत हम गौशाला में गायों को चारा/कबुतर आदि पक्षियों को दाना पानी/ पशुओं को रोटी आदि देना/एवं जीव दया के अनेकों कार्य कर सकते हैं ।आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें और इसकी प्रभावना अपने पूरे अंचल एवं क्षेत्रीय संघों में कर जीव कल्याण के पुनीत कार्य मे सहयोगी बने।