गंगाशहर-भीनासर। श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ के तत्वावधान में श्री चम्पालालजी बाँठिया परिवार द्वारा प्रदत्त आनन्द सागर स्थित भूमि पर जनसेवा प्रकल्प के अन्तर्गत प्याऊ निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम 22 जून 2022 को संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयचन्दलालजी डागा के सान्निध्य में किया गया। इसी कड़ी में भीनासर में स्थित आनन्द सागर की भूमि पर जनोपयोगी प्याऊ के निर्माण हेतु किया जा रहा है। बाँठिया परिवार भी अपने व्यक्तिगत ट्रस्ट एवं संघ के माध्यम से हमेशा सेवा कार्यों को ही सर्वाेपरि रखता है यह हमारे लिए गौरव का विषय है।

Share