दिनांक 11 फरवरी 2024, रविवार, समयः दोपहर 1.30 बजे कर्म सिद्धांत पाठ्यक्रम की 2nd टर्म की परीक्षा है। आप सभी परीक्षार्थियों से निवेदन है कि आप समयानुसार परीक्षा केन्द्र पहुंचने का भाव रखे। आप अपने क्षेत्र के सुज्ञ श्रावक-श्राविकाओं को भी इस प्रकल्प से जोड़ने का प्रयास करें, कर्म सिद्धांत पाठ्यक्रम की प्रभावना करें। आप पाठ्यक्रम या परीक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए हैल्प लाईन न. 7976519363 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
धन्यवाद।
टीम-कर्म सिद्धांत

Share