1. 7 जनवरी 2023 को सांय 7 बजे ‘ए डायलॉग टू कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
2. कार्यक्रम में पहली बार 5-5 सदस्यों के पैनल बनायें गये और सदन में उपस्थित 365 सदस्यों को एक व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से जोड़ा गया। इन पांच पैनल से निम्न 3. प्रश्नों पर आपसी चिंतन, विचार विमर्श कर सुझाव आमंत्रित किये गये।
4. प्रश्नों पर पैनल प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव सभा में रखे गये। पैनल्स के प्रत्युत्तर में से श्रेष्ठ के चयन हेतु ऑनलाईन गूगल फार्म के माध्यम से लगभग 297 सदस्यों ने अपनी अपनी राय सबमिट की।
5. कार्यक्रम के अंत में सभी प्राप्त सुझावों में से श्रेष्ठ पैनल सुझाव को चार्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा पैनल द्वारा उस पर विवेचन प्रस्तुत किया गया।
6. कार्यक्रम के अंत में सभी से फीडबैक फार्म भरवाकर फीडबैक लिया गया।
7. इस एक्टिविटि में सभी सभा सदस्यों का उत्साहपूर्ण योगदान रहा।
8. राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share